माइक्रोवेव में मावा के लड्डू - Mawa laddoo recipe using microwave
माइक्रोवेव में बने मावा के लड्डू खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं, और बहुत ही आसानी से बन भी जाते हैं. मावा और बूरा घर में है तो 15 मिनिट में लड्डू तैयार और इन्हैं बनाना इतना आसान है कि बच्चे भी बना सकते हैं.
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Mawa Laddu
- मावा - 1 कप ( 250 ग्राम)
- बूरा - 1 1/2 कप (200 ग्राम)
- इलाइची पाउडर - 1 छोटी चम्मच
- काजू - 10 ( छोटे छोटे काट लीजिये.
विधि - How to make Mawa Laddu in Microwave
मावा को माइक्रोवेव सेफ प्याले में डालिये. प्याले को माइक्रोवेव में रखिये और अधिकतम तापमान पर मावा को 1 मिनिट माइक्रोवेव कीजिये. प्याला बाहर निकालिये, चमचे से मावा को क्रम्बल करके चला दीजिये. प्याले को फिर से माइक्रोवेव में रखिये, और 1 मिनिट के लिये माइक्रोवेव कीजिये, प्याला बाहर निकालिये और मावा को अच्छी तरह चलाइये.
मावा को फिर से माइक्रोवेव में रखिये और 1 मिनिट के लिये माइक्रोवेव कीजिये, प्याला बाहर निकाल लीजिये. मावा को अच्छी तरह चला दीजिये. कुल तीन मिनट में मावा भुन कर तैयार हो जायेगा.
भुने मावा को ठंडा होने दीजिये जब मावा इतना ठंडा हो जाय कि उसे आसानी से हाथ से छू सकते हैं, तब मावा में बूरा डालकर मिलाइये, इलाइची पाउडर और काजू डालिये, सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये. लड्डू बनाने के लिये मिश्रण तैयार है.
हाथ से थोड़ा थोड़ा मिश्रण उठाइये और दोंनों हाथों से दबाते हुये, अपने मन पसन्द साइज के गोल लड्डू तैयार कर लीजिये. सारे मिश्रण से लड्डू बना लीजिये.
स्वादिष्ट मावा लड्डू बनकर तैयार है, मावा के लड्डू फ्रिज में रखकर 1 सप्ताह तक खाये जा सकते हैं.
सुझाव:
लड्डू में बूरा आप अपने अनुसार कम या थोड़ा अधिक डाल सकते हैं.
मावा का माइक्रोवेव में भुनने का समय उसकी मात्रा पर निर्भर करता है, कम मावा कम समय में भुन जाता है और अधिक मावा को भुनने में अधिक समय लगता है.
लड्डू में बूरा आप अपने अनुसार कम या थोड़ा अधिक डाल सकते हैं.
मावा का माइक्रोवेव में भुनने का समय उसकी मात्रा पर निर्भर करता है, कम मावा कम समय में भुन जाता है और अधिक मावा को भुनने में अधिक समय लगता है.
Mawa laddoo recipe using microwave
Mawa ladoo prepared in microwave are very luscious in eating and can be prepared with ease. If you already have mawa and powered sugar at your home then mawa ladoo can be prepared in 15 minutes only. Making ladoo in microwave is so easy that even kids can also make it.
Ingredients for Mawa Laddu
- Mawa - 1 cup (250 grams)
- Powdered sugar - 1.5 cup (200 grams)
- Cardamom powder - 1 tsp
- Cashew nuts - 10 (cut into small pieces)
How to make Mawa Laddu in Microwave
Take mawa in a microwave safe bowl. Place bowl in microwave and set it on highest temperature for 1 minute. Take out bowl from microwave and crumble with help of a spoon. Again place the bowl in microwave and cook for 1 minute more. Take out the bowl and stir mawa nicely.
Keep back the bowl and microwave for 1 minute again. Take out bowl and stir mawa nicely. Within three minutes mawa gets roasted.
Let the mawa get frigid so that it can be handled with hands. Now add powdered sugar, cardamom powder and cashew nuts. Mix all ingredients nicely. Mixture for making ladoo is ready.
Take little amount of mixture in your hands and roll giving it a round shape. Make ladoos from whole mixture.
Mouth drooling mawa ladoo is ready, store the ladoos in refrigerator for 1 week and enjoy eating.
Suggestion:
- Add powdered sugar as per your preference.
- Time varies according to the volume of mawa being roasted. Lesser quantity of mawa takes less time and more quantity requires more time.