Marwadi Tadka: Boondi Ladoo Recipe Video -

Friday, 7 March 2014

Boondi Ladoo Recipe Video -

बूंदी के लड्डू - Boondi Ladoo Recipe




बूंदी के लड्डू  सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले लड्डू हैं. किसी भी पूजा या प्रसाद में या किसी भी खुशी के अवसर पर बूंदी के लड्डू (Bundi Ladoo ) अवश्य बनाये जाते हैं.

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Boondi Ladoo

  • बेसन - 1 कप
  • चीनी - 1 1/2 कप
  • छोटी इलाइची - 6
  • पिस्ते - 1 टेबल स्पून (यदि आप चाहें)
  • खरबूजे के बीज - 1 1/2 -2 टेबल स्पून (यदि आप चाहें)
  • तेल - 1 टेबल स्पून, बेसन के घोल में डालने के लिये
  • देशी घी - बूंदी तलने के लिये

विधि - How to make Bundi Ladoo

सबसे पहले बेसन को बड़े प्याले में छान कर निकाल लीजिये, थोड़ा सा पानी डालिये और बेसन को गुठलियां खतम होने तक घोल लीजिये. थोड़ा पानी और मिलाइये, तेल भी डाल दीजिये और बेसन को अच्छी तरह फैटिये, और चमचे से लगातार गिरने वाली कनसिसटेन्सी का घोल बना लीजिये, (एक कप बेसन का घोल बनाने के लिये आधा कप से थोड़ा यानि कि 1-2 टेबल स्पून अधिक पानी लगा है). घोल को 10-15 मिनिट के लिये रख दीजिये.
चाशनी बना लीजिये:
किसी बर्तन में चीनी डालिये, और 1 कप पानी डाल दीजिये, चीनी को पानी में घुलने दीजिये, चीनी पानी में घुलने के बाद 3-4 मिनिट तक चाशनी को पकने के बाद चाशनी को चैक कीजिये, चमचे से चाशनी की 1-2 ड्रोप प्याली में गिराइये, ठंडा होने के बाद उंगली और अंगूठे के बीच चाशनी को चिपका कर देखिये, चासनी में छोटा सा 1 तार बनना चाहिये, अगर चाशनी में तार नहीं बन रहा हो तो चाशनी को 1-2 मिनिट और पका लीजिये. लड्डू के लिये चाशनी तैयार है.
छोटी इलाइची को छील कर दाने निकाल लीजिये. पिस्ते को पतले पतले बारीक काट लीजिये. खरबूजे के बीज ड्राई रोस्ट कर लीजिये.

कढ़ाई में घी डालकर गरम कीजिये. बेसन को अच्छी तरह एक बार और फैंट लीजिये. कलछी को गरम घी के 6- 7 इंच ऊपर रखिये और कलछी के ऊपर चमचे से बेसन का घोल डालिये. कलछी के छेदों से बेसन निकल कर कढ़ाई में गिरता है और गोल बूंदी बन जाता है, कढ़ाई में जितनी बूंदी आ जाय उतनी गिरा दिजिये, अब बूंदी को गोल्डन ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये. सारी बूंदी इसी तरह तल कर निकाल लीजिये.

चाशनी में इलाइची के दाने, 1 छोटी चम्मच पिस्ते बचाकर, सारे पिस्ते और खरबूजे के बीज डाल दीजिये, तैयार बूंदी चाशनी में डालकर सारी चीजें मिक्स करके, डुबा दीजिये और बूंदी को चाशनी में आधा घंटे तक डूबे रहने दीजिये. बूंदी चाशनी को अपने अन्दर एब्जोर्ब कर लेंगी.
हाथों से थोड़ा सा पानी लगाकर थोड़ी सी बूंदी 2-3 टेबल स्पून बूंदी या जितना बड़ा लड्डू बनाना चाहते हैं उसके हिसाब से उतनी बूंदी हाथ में उठा कर दोंनो हाथो की सहायता से दबा दबा कर गोल लड्डू बनाकर तैयार कर लीजिये. इसी प्रकार सारे लड्डू बनाकर तैयार कर लीजिये, बूंदी के लड्डूयों को खुली हवा में 5-6 घंटे छोड़ दीजिये, ये खुश्क हो जायेंगे.

बहुत ही स्वादिष्ट बूंदी के लड्डू बनकर तैयार है, अब आप बूंदी के लडुडू (Boondi ke Laddu) सभी को खिलाइये और खाइये.
सुझाव:
बूंदी के लड्डू (Boondi Laddu)  में कलर बूंदी मिलाकर लड्डू बनाना चाहते हैं, तब बेसन के थोड़े से घोल में लाल या हरा जो भी रंग आप पसन्द करें, फूड कलर डालकर मिलाइये और कलर बूंदी बनाकर तैयार कर लीजिये.



Boondi Ladoo Recipe




Boondi ladoo are the favorite of all and are prepared for any religious rituals or on any special occasion.

Ingredients for Boondi Ladoo

  • Gram flour - 1 cup
  • Sugar - 1.5 cup
  • Green cardamom - 6
  • Pistachios -1 tbsp (optional)
  • Melon seeds - 1.5-2 tbsp (optional)
  • Oil - 1 tbsp (for mixing in gram flour mixture)
  • Desi ghee - for frying boondi

How to make Bundi Ladoo

Firstly strain the gram flour with help of a sieve. Add little water at a time and stir until all lumps gets dissolved. Add some more water and oil. Whisk the batter rigorously until it gets pouring consistency (for making batter from 1 cup gram flour we have used ½ and 1-2 tbsp water). Keep it aside for 10-15 minutes.
How to make sugar syrup:
Take sugar in any utensil and add 1 cup water into it. Let the sugar melt completely. After sugar gets dissolved cook for 3-4 more minutes and then check. Take 1-2 drops of syrup in a bowl, make it cool down and check with help of your thumb and forefinger. It should have one thread consistency. If thread is not formed cook syrup for 1-2 more minutes. Sugar syrup for ladoo is ready.

Take oil in a pan and place it on flame for heating. Stir the gram flour mixture for one more time nicely. Place the ladle 6-7 inch above the pan and pour gram flour batter on top of it with help of a spoon. Mixture falls in the pan and boondi gets ready. Fry until boondi turns golden brown in color. Like wise fry all boondi.
Add cardamom, cashew nuts and melon seeds in the sugar syrup. Also add boondi in the syrup and mix all ingredients nicely. Soak the boondi in syrup for ½ hour. Boondi will absorb syrup into it.
Wet your hands with some water and take 2-3 tbsp mixture or accordingly. With help of both hands press the mixture making round ladoos. Like wise make all ladoos. Keep the ladoos open in air for 5-6 hours they will dry up.
Tempting and mouth drooling boondi ladoo are ready.
Suggestion:
If you prefer eating colored boondi ladoo, then add red, green or whichever you like eating, food color in the boondi and make ladoos.

Home
Copyright © Marwadi Tadka Urang-kurai