Marwadi Tadka: Chocolate Burfi Recipe | How to make Chocolate Barfi

Tuesday 11 March 2014

Chocolate Burfi Recipe | How to make Chocolate Barfi


चाकलेट बर्फी - Chocolate Barfi Recipe
मावा, चाकलेट और सूखे मेवे मिलाकर बनी भारतीय चाकलेट बर्फी का खास भारतीय स्वाद दूध पाउडर से बनी चाकलेट बर्फी से अलग होता है. ये चाकलेट बर्फी (Chocolate Fudge) बच्चों को तो बहुत पसन्द आती है. आप भी इसे बहुत पसंद करेंगे.

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Chocolate Barfi
मावा - 400 ग्राम ( 2 कप )
पाउडर चीनी - 200 ग्राम (1 कप)
काजू - आधा कप
कोको पाउडर - 1/4 कप
देशी घी - 2 छोटी चम्मच

विधि - How to make Chocolate Barfi
मावा को कद्दूकस से कस कर या हाथ से तोड़कर बारीक कर लीजिये. काजू को एक काजू के 7-8 टुकड़े करते हुये काट लीजिये.
कढ़ाई गरम कीजिये, कढाई में 1 छोटी चम्मच घी डालिये, घी मेल्ट होने पर, क्रम्बल किया हुआ मावा कढ़ाई में डाल दीजिये, और लगातार चलाते हुये मीडियम आग पर हल्का कलर बदलने तक भून लीजिये.
भुने मावा में पाउडर चीनी डालिये और लगातार चलाते हुये मिक्स कीजिये, चीनी मावा में अच्छी तरह मिक्स होने पर कोकोअ पाउडर डालिये और कलछी से लगातार चलाते हुये मिश्रण को 3-4 मिनिट तक पकाइये.
मिश्रण में 2 टेबल स्पून काजू डालकर मिला दीजिये, और मिश्रण को चैक कीजिये कि वह जमने वाली कन्सिसटेन्सी तक हो गया है(चैक करने के लिये कढ़ाई से थोड़ा सा मिश्रण लेकर प्याली में गिरायें और ठंडा होने पर उंगली और अंगूठे की सहायता से चिपका कर देंखें, मिश्रण हाथ पर जमने लग जाता है). बर्फी जमने के लिये मिश्रण तैयार है, अगर आप महसूस करें कि मिश्रण अभी जमने वाली कन्सिसटेन्सी पर नहीं हुआ है तो उसे थोड़ा और पकायें और चैक करें, और सही कन्सिसटेन्सी पर होने पर, बर्फी जमायें.
प्लेट या ट्रे में थोड़ा सा घी लगाकर चिकना कर कीजिये, मिश्रण को प्लेट में डालिये और एक जैसा फैला दीजिये, बचे हुये काजू मिश्रण के ऊपर डालकर, चम्मच से दबा दीजिये, ताकि काजू के टुकड़े बर्फी में सैट हो जाय.

जमने पर (2-4 घंटे में चौकलेट बर्फी जमकर तैयार हो जाती है) चौकलेट बर्फी को अपने मन पसन्द आकार के टुकड़ों में काट लीजिये. बहुत ही अच्छी चौकलेट बर्फी बनकर तैयार है, चौकलेट बर्फी को कन्टेनर में रखकर, फ्रिज में रख लीजिये, और 10 दिन तक खाते रहिये.

सुझाव
चौकलेट बर्फी को कन्डेन्स्ड मिल्क से बनाने के लिये, 1 कप कन्डेन्स्ड मिल्क में 1 टेबल स्पून कोकोया पाउडर मिलाकर गरम कीजिये, जमने वाली कनिसिसटेन्सी तक पका लीजिये, काजू डालकर बर्फी को बिलकुल इसी तरह जमा दीजिये.

चौकलेट बर्फी को यदि आप मिल्क पाउडर से बना रहे हैं, तब 1 कप मिल्क पाउडर (200 ग्राम) में 2-3 टेबल स्पुन दूध डालकर धीमी आग पर, लगातार चलाते हुये पकाइये, वह मावा बन जाता है, अब आधा कप (100 ग्राम) चीनी पाउडर, और 1 टेबल स्पून कोको पाउडर डालकर जमने वाली कनिसिसटेन्सी तक पका लीजिये, काजू डालकर मिलाकर, बिलकुल मावा की बर्फी की तरह ही जमा दीजिये, चौकलेट बर्फी तैयार है.

चौकलेट बर्फी (Chocolate Burfi) अगर न जमी हो तो बर्फी की प्लेट को खुले ही फ्रिज में रख दीजिये, दूसरे दिन तक चौकलेट बर्फी जमकर तैयार हो जायेगी, और अगर आप महसूस करें कि वह नही जमेगी तो चौकलेट बर्फी को प्लेट से निकालिये कढ़ाई में डालकर एकदम धीमी आग पर थोड़ा और पकाइये और चैक करके फिर से उसी तरह जमा दीजिये, चौकलेट बर्फी जम कर तैयार हो जायेगी.

)





Chocolate Barfi Recipe

Ingredients for Chocolate Barfi
Mawa - 400 grams (2 cup)
Powdered sugar - 200 grams (1 cup)
Cashew nuts - ½ cup
Coco powder - ¼ cup
Desi ghee - 2 tsp

How to make Chocolate Barfi
Grate or crumble the mawa finely and cut one cashew nut in 7-8 pieces.
Preheat a pan, add 1 tsp ghee. When ghee melts, add crumbled or grated mawa in pan and cook on medium flame until its color changes.

Add powdered sugar in pan and stir constantly to mix. Once sugar mixes nicely, add coco powder in the mixture and stir constantly. Cook for 3-4 minutes.
Add 2 tbsp cashews nuts in the mixture and mix nicely. Check the consistency of the mixture. It should have thick consistency. Mixture is now ready for freezing. If you feel that the mixture has not got the desired consistency cook it more until you get the correct consistency.

Grease plate or tray with ghee. Take out mixture in a plate and spread it evenly. Sprinkle rest of the cashew nuts on top of the mixture and press it with help of spoon so that they get set properly in the mixture.
When it gets freeze (it takes 2-4 hours for freezing the chocolate barfi) cut into any shape and size as per your preference. Very tasty and delicious barfi is ready. Store chocolate barfi in container and enjoy eating it for up to 10 days.

Suggestion:
If chocolate barfi is not set or freezed, then place the tray or plate in refrigerator as it is for some more time. On second day the barfi will get set well. Still you feel that the barfi will not get freezed then take out the mixture in a pan and cook for more time. Check the consistency again and freeze it in similar manner.

)


Home
Copyright © Marwadi Tadka Urang-kurai