Marwadi Tadka: Bengali Sponge Rasgulla Recipe Sponge Rasgulla Recipe ...

Tuesday, 11 March 2014

Bengali Sponge Rasgulla Recipe Sponge Rasgulla Recipe ...

Bengali Sponge Rasgulla Recipe

बंगाली रसगुल्ले ताजा छैना में अरारोट डालकर बनाये जाते हैं और बिना अरारोट डाले भी. अरारोट डालकर बने छैना रसगुल्ले थोड़े कम स्पंजी होते हैं, लेकिन स्वाद में बहुत जबर्दस्त. छैना में बिना अरारोट डाले बनाये गये रसगुल्ले अधिक स्पंजी होते हैं. आज हम बिना अरारोट डाले बंगाली स्पंज रसगुल्ले बनायेंगे लेकिन समय बचाने के लिये इन्हें कुकर के अन्दर उबाल कर बनायेंगे.

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Bengali Sponge Rasgulla
दूध - 1 लीटर (5 कप, फुल क्रीम मिल्क)
चीनी - 300 ग्राम (1. 5 कप)
नीबू - 2 (रस निकाल लीजिये)

विधि - How to make Ingredients for Bengali Sponge Rasgulla
किसी बर्तन को थोड़ा पानी डालकर धो लीजिये और दूध डालकर गरम करने के लिये रखिये. दूध में उबाल आने पर दूध को आग से नीचे उतार लीजिये, और थोड़ा सा ठंडा कर लीजिये(दूध को 80 प्रतिशत तक गरम रहने दीजिये). नीबू के रस में जितना रस है, उतना ही पानी मिला दीजिये.
दूध में थोड़ा थोड़ा 1 - 1 टेबल स्पून करके नीबू का रस डालिये और मिक्स कीजिये, दूध के अच्छी तरह फटने तक नीबू का रस डालिये, और मिक्स करते जाइये, जैसे ही दूध अच्छी तरह फट जाया नीबू का रस डालना बन्द कर दीजिये, और फटे हुये दूध को किसी सूती, साफ कपड़े में छान लीजिये. कपड़े को छलनी के ऊपर बिछाइये और नीचे कोई बर्तन रख दीजिये, फटे हुये दूध को कपड़े के ऊपर डालिये. फटे दूध से निकला पानी, नीचे रखे बर्तन में आ जायेगा और छैना कपड़े में रह जायेगा. छैना के ऊपर 1-2 कप ठंडा पानी डालिये, छैना ठंडा भी हो जायेगा और छैना से नीबू का खट्टा स्वाद भी खतम हो जायेगा. कपड़े को चारों ओर से उठाकर, हाथ से छैना को दबाते हुये छैना से सारा पानी निचोड़ दीजिये. नरम नरम छैना बनकर तैयार है.
छैना को किसी प्लेट में निकालिये, हाथ और उंगलियों से छैना को दबाते हुये, पलट पलट कर 4-5 मिनिट तक मल मल कर नरम और चिकना कीजिये. नरम किये हुये छैना को 10 - 12, भागों में बांट लीजिये. एक भाग उठाइये और हाथ से लड्डू की तरह दबाकर पहले उसे बाइन्ड कीजिये, और अब गोल आकार देकर चिकना कीजिये. तैयार गोले को किसी प्लेट में लगा कर रखिये. सारे गोले बनाकर तैयार कर लीजिये.
रसगुल्ले कुकर में पका लीजिये, कुकर में रसगुल्ले बहुत जल्दी पक जाते हैं, क्यों कि खुले भगोने की अपेक्षा कुकर में तापमान अधिक हो जाता है, रसगुल्ले पकाने के लिये, ज्यादा तापमान की आवश्यकता होती है.
कुकर में चीनी और 4 कप पानी डालिये, उबाल आने दीजिये, उबाल आने पर छैना के बने गोले कुकर में एक एक करके डालिये, और कुकर का ढक्कन बन्द कर दीजिये. कुकर में 1 सीटी आने के बाद, आग मीडियम कर दिजिये, और रसगुल्ले को 7-8 मिनिट तक और पकने दीजिये, आग बन्द कर दीजिये.

किसी बर्तन में पानी ले लीजिये उसमें कुकर को रखकर, कुकर को ठंडा कीजिये या कुकर को नल के नीचे लगा दीजिये, ताकि वह जल्दी से ठंडा हो जाय और खुल जाय. सावधानी से ढक्कन खोलिये, कुकर से रसगुल्ले चाशनी के साथ निकाल कर किसी प्याले में रखिये और रसगुल्ले को ठंडे होने दीजिये, 5-6 घंटे के बाद रसगुल्ले अच्छे मीठे और बहुत ही स्वादिष्ट हो जाते हैं. ठंडे ठंडे स्पंज रसगुल्ले परोसिये और खाइये.
स्पंज रसगुल्ले (Ingredients for Bengali Sponge Rasgulla) को फ्रिज में रखकर 7 दिन तक खा सकते हैं.

सुझाव:
छैना बनाने के लिये दूध को थोड़ा ठंडा अवश्य करें. दूध में आधा कप पानी डालकर भी दूध तुरन्त ठंडा किया जा सकता है, एसा करने से छैना नरम बनता है, और इस छैना से बने रसगुल्ले अच्छे स्पंजी बनते हैं.
छैना अगर सख्त बनता तो रसगुल्ले तो सख्त हो जाते हैं या बिखर जाते हैं.
छैना के गोले अगर उबलते पानी में न डाले जायें तो बे टूट कर बिखर जाते हैं. रसगुल्ले उबालते समय पानी में हमेशा उबाल रहना आवश्यक है.








Bengali Sponge Rasgulla Recipe

Bengali rasgullas are made from fresh chena with mixing ararot. They can also be made without mixing ararot. Rasgullas made with mixing ararot tend be less spongy but taste awesome. Rasgullas made without mixing ararot are spongier. Today we will make ararot without mixing ararot but make them in pressure cooker for saving time.

Ingredients for Bengali Sponge Rasgulla
Milk - 1 liter (5 cup, full cream)
Sugar - 300 gram (1.5 cup)
Lemon - 2 (squeeze out the juice)

How to make Ingredients for Bengali Sponge Rasgulla
Wash any big utensil and pour milk for boiling. Once milk starts boiling, turn off the gas and make milk cool down (keep it 80% hot). Add water in lemon juice.

Mix little lemon juice at a time in milk and mix well. Add lemon juice until milk starts to coagulant. Once milk starts to coagulate stop adding lemon juice in milk. Strain the coagulated milk in any muslin cloth. Spread cloth over sieve and place a utensil beneath the sieve. Pour coagulated milk on top of the cloth. All water will drain out in utensil kept beneath the sieve and chena will be left on the top. Pour 1-2 cup cold water on chena so that it becomes cool and the savory flavor of lemon juice gets washed away. Cover chena from all sides and squeeze rest of water. Soft chena is ready.

Take out chena in any plate and with help of your hands mash and knead to make it soft and tender. Divide the chena in 10-12 parts. Take one part and bind it with hands giving it a shape of ladoo. Place this ball in any plate. Like wise prepare all balls.
Cook rasgullas in pressure cooker as its very less time consuming. For making rasgullas we need high temperature, this is why we use pressure cooker.

Add sugar and 4 cup water in pressure cooker and let it boil. When it starts boiling place the entire prepared balls in cooker one by one. Cover it with lid and let it simmer once. After it simmers once reduce the flame and cook for 7-8 minutes more.

Take cold water in any utensil and place pressure cooker in it. Cool the cooker or place it below water tap so that it becomes cool quickly. Open with alertness and take out rasgullas along with sugar syrup in a bowl and make them cool down. After 5-6 hours rasgullas become more sweet and tasty. Serve chilled sponge rasgullas.

Suggestion:
To make chena make sure you cool down the milk a bit. Add 1 cup water in milk for making it cool quickly. This makes chena softer and rasgullas comes out spongier.





Home
Copyright © Marwadi Tadka Urang-kurai