वेज मोमोज (Vegetable Momos recipe)
मोमोज तिब्बत की रैसिपी है. खाने में बड़े ही स्वादिष्ट होते है, इसलिये भारत में मोमोज बहुत पसन्द आने लगे हैं, मोमोज (Tibetan Steamed Dumplings) बनाने में तेल का प्रयोग बहुत ही कम होता है, और इस खाने को भाप से पकाया जाता है. इसलिये मोमो जल्दी पचने वाला और पोष्टिक खाना है. आज के लिये मोमो रेसिपी (Momo recipe) प्रस्तुत है.
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Vegetable Momos
मोमो के लिये
- मैदा - 100 ग्राम ( 1 कप )
पिट्ठी के लिये
- शिमला मिर्च - 1
- बन्द गोभी - एक कप ( कद्दूकस किया हुआ )
- गाजर - आधा कप कद्दूकस की हुई
- टोफू या पनीर - आधा कप क्रम्बल किया हुआ
- तिल का तेल - 2 टेबल स्पून
- काली मिर्च - एक चौथाई चम्मच से कम
- लाल मिर्च - 1/4 चम्मच से आधा (यदि आप चाहें)
- हरी मिर्च - 1 बारीक काटा लीजिये
- अदरक - 1 इंच टुकड़ा जो कद्दूकस कर लिया है.
- सिरका 1 टेबल स्पून
- सोया सास - 1 टेबल स्पून
- हरा धनियाँ - 2 टेबल स्पून ( बारीक कटा हुआ )
- नमक - स्वादानुसार (1/4 छोटी चम्मच से थोड़ा अधिक)
विधि - How to make Momos
मैदा को किसी बर्तन में छान कर निकाल लीजिये. पानी की सहायता से नरम आटा गूथ कर तैयार कर लीजिये. गुथे आटे को 1 घंटे के लिये ढककर रख दीजिये, ताकि आटा फूल कर सैट हो जाय.
तब तक पिठ्ठी तैयार कर लेते हैं. (अपने स्वादानुसार प्याज और लहसुन भी इसमें प्रयोग कर सकते है)
कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें, गरम तेल में अदरक, हरी मिर्च डालकर थोड़ा सा भूनिये, कटी हुई सब्जियाँ, टोफू या पनीर डाल दीजिये. कालीमिर्च, लाल मिर्च, सिरका, सोया सास, नमक और हरा धनियाँ मिला कर 2 मिनिट चमचे से चलाकर भून लीजिये. मोमोज में भरने के लिये पिठ्ठी तैयार है. (अगर आप इसमें प्याज और लहसुन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सबसे पहले प्याज और लहसुन को सब्जी डालने से पहले भूनें, इसके बाद सब्जी को डालकर भूनें)
गूथे हुये आटे से छोटी छोटी गोल लोई बनायें (एक कप आटे से 20 -22 लोई बन जाती है), लोई को सूखे मेदा में लपेटे और गोल गोल 3 इंच व्यास की पूरी की तरह पतला बेल लें. बेली हुई पूरी में पिठ्ठी भरें और चारों ओर से मोड़ डालते हुये बन्द करदें, या आप बेली हूइ पूरी में पिठ्ठी भरकर गुझिया की तरह मोड़ डालते हुये भी बन्द कर सकते हैं.
सभी मोमोज इसी तरह तैयार कर लीजिये. अब मोमोज को भाप में पकाना है. इसके लिये या तो आपको मोमोज पकाने वाल बर्तन लेना पडे़गा, जिसमें चार या पाँच बर्तन एक के ऊपर एक लगे रहते हैं. नीचे का खाना थोड़ा बड़ा होता है जिसमें, पानी भरा जाता है, और ऊपर के तीन या चार बर्तन जिनमें जाली रह्ती है.
सबसे नीचे वाले बर्तन में एक तिहाई बर्तन पानी से भर गैस पर गरम करने के लिये रख दें. दूसरे बर्तन, तीसरे, चौथे बर्तन में मोमोज लगा कर रख दें. एक बर्तन में करीब 12-14 मोमोज आ जाते हैं. भाप से 10 मिनिट पकायें. सबसे नीचे वाले बर्तन के मोमोज पक गये हैं. दूसरे बर्तन को नीचे कर दें और इस बर्तन को सबसे ऊपर कर दें. 8 मिनिट बाद इसे भी ऊपर कर दे और तीसरे बर्तन के मोमोज को पानी वाले बर्तन के ऊपर रखें और 5-6 मिनिट भाप में मोमोज को सेक लें. हम समय इस लिये कम करते जा रहे हैं क्यों कि सभी बर्तन एक के ऊपर एक हैं, और भाप ऊपर की ओर जाकर उन्हैं भी थोड़ा पकाती है. मोमोज
तैयार हैं.
तैयार हैं.
अगर हमारे पास मोमोज पकाने का यह बर्तन नहीं हैं तो किसी इस तरह के बर्तन में पानी भर कर गरम कीजिये जिसमें चावल छानने वाली चलनी आ जाय, चलनी में मोमोज लगा कर रखिये और चलनी को गरम पानी हो रहे बर्तन में इस तरह लगाइये कि पानी चलनी के अन्दर न जाय, पानी में कोई भी मैटल स्टैन्ड रख कर, मोमोज वाली चलनी रखें. 10 मिनिट तक मोमोज भाप में पकायें. यदि मोमोज और हैं तो पहले वाले मोमोज निकाल कर प्लेट में रखें. दूबारा चलनी में मोमोज भरें और 10 मिनिट भाप देकर सेके.
वेज मोमोज (Momo) तैयार हैं. प्लेट में मोमोज (Vegetable Momos) निकाल लीजिये, लाल मिर्च की चटनी या फिर हरे धनिये की चटनी के साथ परोसिये और खाइये.
मोमोज के साथ खाने के लिये चटनी - Chatney for Momos
हमारे यहां चटनी तो नाना प्रकार की बनाई जाती है, लेकिन मोमोज के साथ के लिये एक खास प्रकार की चटनी खाई जाती है, आइये हम वही मोमोज के साथ खाई जाने वाली चटनी बनायें.
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Chatney
- टमाटर - 2
- लाल मिर्च साबुत - 5-6
- जीरा - आधा छोटी चम्मच
- मैथी दाना - आधा छोटी चम्मच
- हल्दी - 2 पिंच
- हींग - 1-2 पिंच
- नमक - स्वादानुसार
- तेल - 1 टेबल स्पून
विधि - How to make Chatney for Momos
टमाटर धोइये और काट लीजिये,
कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये, हींग, जीरा और दाना मेथी डाल कर तड़काइये, हल्दी डाल कर,टमाटर और लाल मिर्च डालिये, 3-4 मिनिट तक टमाटर के गलने तक पकाइये, ठंडा होने पर मिक्सर में डालिये, नमक मिलाइये और बारीक पीस लीजिये.
कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये, हींग, जीरा और दाना मेथी डाल कर तड़काइये, हल्दी डाल कर,टमाटर और लाल मिर्च डालिये, 3-4 मिनिट तक टमाटर के गलने तक पकाइये, ठंडा होने पर मिक्सर में डालिये, नमक मिलाइये और बारीक पीस लीजिये.
लीजिये मोमोज के साथ खाने के लिये चटनी तैयार है. चटनी को किसी प्याले में निकालिये और मोमोज के साथ खाइये.
यदि आप लहसुन का स्वाद पसन्द करते हैं, तब हींग की जगह 4-5 लहसुन की कली छील कर, जीरा मेथी भुनने के बाद, डाल कर भूनिये, और बाकी सारे मसाले डालिये और उपरोक्त तरीके से चटनी तैयार कर लीजिये.
सुझाव:
मोमोज के भरावन मेंबन्द गोभी और गाजर मुख्य सब्जी हैं, अपने अनुसार सब्जी, कम ज्यादा कर सकते हैं, जो सब्जी नहीं पसन्द हो उसे छोड़ा जा सकता है. स्पेशल मोमोज के लिये भरावन में पनीर कद्दूकस करके डालिये, पनीर मोमोज बहुत ही स्वादिष्ट बनती हैं.
वेज मोमोज (Vegetable Momos recipe)
Momos are Tibetan food. They are very delicious. They are also called Tibetan Steamed Dumplings. They require very little oil and are prepared with steam. That is why momos are easily digestible and are very nutritious. Let's make the vegetable Momos today.
हिन्दी में पढिये - Vegetable Momos recipe
Ingredients for Vegetable Momos
- Maida – 200 gm (2 small bowls)
- Ghee or oil – 1 tablespoon
- Baking powder – 1/5 small spoon
- Salt – as per taste
Method
Take out the flour in a bowl. Mix salt and oil and knead soft dough with water. Leave the dough covered for half an hour.
Till then let's make the pitthi.
Ingredients for Pitthi
- Capsicum – 2
- Cabbage – 1 small bowl (finely cut)
- Cauliflower – 1 small bowl (finely cut)
- Carrots – 2 (grated)
- Green peas – half small bowl
- Cottage Cheese – 100 gm
- Ghee or oil – 1 tablespoon
- Black pepper - ¼ spoon
- Red pepper – 1 pinch
- Coriander – half small bowl (finely cut)
- Salt – as per taste
Put the ghee in a frying pan and heat it. Add the cut vegetables to the hot ghee. Mix black pepper, red chili, salt and coriander and fry for 2 minutes while stirring. Now crush the paneer into coarse powder and mix in the frying pan. Fry for another 1 to 2 minutes. The pitthi to fill in the momos is ready (If you also want onion or garlic then fry them before adding the vegetables).
Take out a small lump from the dough, shape it like a ball and flatten it with roller into a disk like shape with 3 inches diameter. Put pitthi in the center of the flattened dough and by folding from all the corners close it. Like this prepare the entire dough into pitthi filled pieces.
Now we have to cook the momos in steam. To do this you can use the special utensil for steaming the momos. In this special utensil, four to five utensils are piled on top of each other and the bottom section is a little bigger to fill the water. The above three or four utensils have a net like bottom.
Fill 1/3 of the bottom most utensil with water and heat it. Put the momos in the 2nd, 3rd and 4th utensil. About 12 to 14 momos will fit in one utensil. Cook in the steam for 10 minutes. The momos in the second last utensil are cooked. Keep this utensil on the top and pull down the other two utensils. After 8 minutes repeat the above process. And let them steam for another 5 to 6 minutes. We have been reducing the time because all utensils are on top of one another and the steam also cooks a little the momos in the upper uttensils. The momos are ready.
If you don't have the special utensil to make the momos then put a filter stand in a big bottomed utensil and keep the momos on top of the filter. Fill water, at the bottom of the filter stand, in the utensil and heat it for 10 minutes. The momos are ready, take them out in a plate. If you have more momos then repeat the above step.
The delicious Vegetable Momos are now ready to serve and eat along with red chili or coriander chutney.