Marwadi Tadka: गोभी मंचूरियन Gobi Manchurian or Cauliflower Manchurian

Sunday, 2 March 2014

गोभी मंचूरियन Gobi Manchurian or Cauliflower Manchurian

गोभी मंचूरियन Gobi Manchurian or Cauliflower Manchurian:-

गोभी मंचूरियन (Cauliflower Manchurian) इन्डो-चायनीज रेसीपीज में शायद सबसे अधिक पसंद किया जाने वाली रेसीपीज में से एक है. आप चाहे इसे ड्राय बनायें या ग्रेवी के साथ, आप चाहे इसे साइड डिश के रूप में परोसिये चाहे स्नैक्स के रूप में, भारतीय मसालों की महक से सराबोर गोभी मंचूरियन आपको भी बहुत पसंद आयेगी. अईये आज हम ग्रेवी के साथ गोभी मंचूरियन बनायें

Read - Cauliflower Manchurian recipe in English

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Cauliflower Manchurian


  • फूल गोभी - 400 ग्राम
  • मैदा और कार्न फ्लोर - 4 टेबल स्पून + 5 टेबल स्पून
  • हरा धनियां - 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • अदरक पेस्ट- 1 छोटी चम्मच
  • हरी मिर्च - 1 बीज हटाकर बारीक कटी हुई
  • टमाटो सास - 2 टेबल स्पून
  • सोया सास - 1 टेबल स्पून
  • चिल्ली सास - 1 छोटी चम्मच
  • विनेगर - 1 छोटी चम्मच
  • चिल्ली फ्लेक्स - 1/2 छोटी चम्मच
  • चीनी - 1/2 - 1 छोटी चम्मच (यदि आप थोड़ा और मीठा पसन्द करें)
  • काली मिर्च - 1/4 छोटी चम्मच से कम
  • नमक - 3/4 छोटी चम्मच
  • तेल - गोभी तलने के लिये और मंचूरियन सास बनाने के लिये

विधि - How to make Gobi Manchurian

फूल गोभी को फ्लोरेट करके, 2 बार अच्छी तरह धो लीजिये और छलनी में रखकर पानी सुखने तक सुखा लीजिये.
एक टेबल स्पून कार्न फ्लोर बचाकर अलग रख लीजिये, बची हुई मैदा और कार्न फ्लोर मिलाकर पानी डालकर गाढ़ा पकोड़े बनाने जैसा घोल बनाकर तैयार कीजिये. घोल में 1/4 छोटी चम्मच से थोड़ा कम नमक और काली मिर्च डालकर मिला दीजिये. 
कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, तेल गरम होने पर, फूल गोभी के टुकड़े मैदा, कार्न फ्लोर के घोल में डिप करके गरम तेल में डालिये, जितने गोभी के टुकड़े एक बार कढ़ाई में आ सके डाल दीजिये, गोभी के टुकड़ों को गोल्डन ब्राउन होने तक पलट पलट कर तल लीजिये, तले गोभी प्लेट में निकाल कर रखिये, सारे गोभी के टुकड़े तल कर निकाल लीजिये.
गोभी मंचूरियन ( Gobi Manchurian ) के लिये सास बनाइये:
1 टेबल स्पून कार्न फ्लोर जो हमने अलग बचाया है उसे 1/2 कप पानी में घोल कर, गुठलियां खतम होने तक घोल कर तैयार कर लीजिये. पैन में 1 टेबल स्पून तेल डालकर गरम कीजिये. गरम तेल में अदरक पेस्ट और हरी मिर्च डालकर, धीमी फ्लेम पर थोड़ा सा भूनिये, टमाटो सास, चिल्ली सास, कार्न फ्लोर का घोल और सोया सास डालकर 1-2 मिनिट तक पका लीजिये, चिल्ली प्लेक्स, नमक और विनेगर डाल दीजिये, मंचूरियन सास तैयार है, तले हुये गोभी डालकर मिक्स कीजिये, हरा धनियां भी डालकर मिला दीजिये और चमचे से मिक्स करते हुये तब तक पकाइये जब तक कि गोभी के टुकड़ों पर सास की कोटिंग अच्छी तरह न आ जाय.
गोभी मंचूरियन तैयार है, गरमा गरम गोभी मंचूरियन परोसिये और खाइये.

सुझाव:
अगर आप गोभी मंचूरियन (Cauliflower Manchurian) में प्याज और लहसुन डालना चाहते हैं तब आप 1 प्याज बारीक काट कर और 5-6 लहसुन की कली छील कर बारीक काट कर, तेल में अदरक और हरी मिर्च भूनने से पहले कटे प्याज और लहसुन डाले और प्याज हल्की गुलाबी होने तक भून लीजिये और बाद में सारे मसाले इसी तरह डालते हुये गोभी मंचूरियन बना लीजिये.





Gobi manchurian indo- Chinese recipe is one of the most liked recipes. Prepare it dry or with gravy, or serve it as a side dish or as snack, you will surely like this recipe incorporated with Indian spices. Let’s prepare manchurian with gravy.

Ingredients for Cauliflower Manchurian

  • Cauliflower - 400 grams
  • Maida (all purpose flour) - 4 tbsp
  • Corn flour- 5 tbsp
  • Green coriander - 2 tbsp (finely chopped)
  • Ginger paste - 1 tsp
  • Green chilly - 1 (finely chopped)
  • Tomato sauce- 2 tbsp
  • Soya sauce - 1 tbsp
  • Chilly sauce - 1 tbsp
  • Vinegar - 1 tsp
  • Chilly flakes - ½ tsp
  • Sugar - ½ or 1 tsp
  • Black pepper - ¼ tsp
  • Salt - ¾ tsp
  • Oil - to fry cauliflower and to make manchurian sauce
हिन्दी में पढिये - Gobi Manchurian or Cauliflower Manchurian Recipe

How to make Gobi Manchurian

Cut out the florets from cauliflower and wash twice. Strain all water with help of sieve and pat dry.
Take 1 tbsp corn flour separately. Mix rest of the corn flour and maida with help of water until you get a thick consistency mixture. Add less then ¼ tsp of salt and black pepper in the mixture.

Heat oil in a pan; when oil gets heated, fry florets in oil after dipping them in the corn flour mixture. Add as many florets as possible in one time and fry them until they get golden brown color. Like wise fry all florets.
How to make manchurian sauce
Add ½ cup water in 1 tbsp corn flour. Stir it until all lumps get dissolved. Heat 1 tbsp oil in a pan. Add ginger paste, green chilies, tomato sauce, chilly sauce, corn flour mixture and soya sauce in the pan and cook for 1-2 minutes. Also add chilly flakes, salt and vinegar. Manchurian sauce is now ready. Add fried florets and green coriander and mix well until all florets get nicely coated with the sauce. Gobi manchurian is now ready. Serve hot.
Suggestion:
If you wish to add onions and garlic in Gobi manchurian then, firstly finely chop 1 onion and 5-6 garlic cloves. Before add ginger paste, add onion and garlic and cook until onion turn pinkish in color. Repeat rest of the procedure and make Gobi manchurian.

 

Home
Copyright © Marwadi Tadka Urang-kurai