Marwadi Tadka: Chum Chum Recipe Video | How to make Cham Cham

Friday, 7 March 2014

Chum Chum Recipe Video | How to make Cham Cham

चमचम Bengali Chum Chum recipe | Cham-Cham Recipe



चमचम बंगाली ट्रेडिशनल मिठाई है, चमचम को छैना रसगुल्ले की तरह ही ताजा छैना बनाकर बनाया जाता है, लेकिन चमचम को उबालने के बाद ठंडा करके इसमें मनचाही स्टफिंग भरते हैं चमचम का स्वाद छैना रसगुल्ले से भी अच्छा होता है.

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Bengali Cham Cham

  • दूध - 1 लीटर ( 5 कप )
  • नीबू का रस - 2 -3 टेबल स्पून ( 2 नीबू का रस)
  • चीनी - 2 कप (450 ग्राम)
  • अरारोट - 1 टेबल स्पून
  • स्टफिंग के लिये:
  • मावा 1/4 कप - 60 ग्राम
  • चीनी पाउडर - 2-3 टेबल स्पून (30 ग्राम)
  • इलाइची - 3 - 4 छील कर पाउडर बना लीजिये
  • पिस्ते - 7-8 (पतले बारीक कटे हुये)
  • केवड़ा एसेन्स - 2-3 बूंद
  • पीला कलर - 1 पिंच से कम

विधि - How to make Bengali Chum Chum


छैना बनाईये.

किसी बर्तन में दूध को उबलने रख दीजिये, दूध में उबाल आने के बाद, गैस बन्द कर दीजिये, दूध को थोड़ा ठंडा होने दीजिये (दूध को 80% तक गरम रख लीजिये).
नीबू के रस में जितना नीबू का रस है, उतना ही पानी मिला लीजिये.  गरम दूध में थोड़ा थोड़ा नीबू का रस डालिये, और मिक्स कीजिये, दूध फटना शुरू हो जाता है, जैसे ही दूध पूरी तरह फट जाय, नीबू का रस डालना बन्द कर दीजिये.  अब फटे दूध को पतले मलमल के कपड़े में छानिये (कपड़े को किसी छलनी में रखिये और दूध को कपड़े के ऊपर डालिये) दूध से पानी निकल कर नीचे बर्तन में चला जायेगा और छैना कपड़े के ऊपर रह जायेगा. छैना के ऊपर ठंडा पानी डालकर छैना को वास कर लीजिये, छैना ठंडा हो जाता है और, छैना से नीबू का खट्टा स्वाद भी खतम हो जाता है. 
कपड़े को चारों ओर से पकड़ कर उठाइये और छैना को हाथों से दबाकर सारा पानी निचोड़ दीजिये.  अब छैना को कपड़े से प्लेट में निकालिये और हाथ से 4-5 मिनिट तक मसल मसल कर चिकना कीजिये.  चिकने किये गये छैना में अरारोट डालिये और अच्छी तरह मिक्स होने तक मिक्स कीजिये, आधे छैना में पीला कलर मिला लीजिये.  चमचम बनाने के लिये छैना तैयार है.

चमचम उबाल लीजिये

कुकर में चीनी 2 कप और 4 कप पानी मिला कर गैस पर गरम होने रख दीजिये, और जब तक पानी में उबाल आता है तब तक छैना से चमचम को आकार देकर तैयार कर लीजिये. 
बिना कलर के छैना को 4 बराबर भागों में बांटिये, और पीले कलर वाले छैना को भी 4 बराबर के भागों में बांट लीजिये, एक भाग को हाथ में उठाइये, लड्डू की तरह दबाते हुये छैना को बाइन्ड कीजिये, और अब छैना को चमचम का ओवल आकार दीजिये, चमचम को आकार देकर प्लेट में लगाइये, और सारे छैना से इसी तरह आकार देकर चमचम तैयार करके प्लेट में रख लीजिये. 
कुकर के चीनी पानी में उबाल आ गया है (चीनी से तार वाली चाशनी नहीं बनानी है, वस चीनी को पानी में घुल जाना चाहिये और पानी में उबाल आना चाहिये), तैयार सारे चमचम एक एक करके उबलते पानी में डालिये, कुकर का ढक्कन बन्द कर दीजिये, और कुकर में सीटी आने के बाद, गैस को इतना धीमी करके चमचम को पकने दीजिये कि बार बार कुकर में सीटी न आये, चमचम को 7-8 मिनिट तक पकने दीजिये.  समय खतम होने के बाद गैस बन्द कर दीजिये.  कुकर का प्रेशर खतम करने के लिये, कुकर को ठंडा करने के लिये, कुकर को किसी पानी भरे बर्तन में रख लीजिये या नल के नीचे लगा दीजिये.

कुकर खोलिये और चमचम को चाशनी सहित दूसरे प्याले में निकाल दीजिये, हम चमचम को ठंडा होने पर ही स्टफिंग कर सकते हैं. 
चमचम के अन्दर स्टफिंग भरिये

इलाइची को छील कर पाउडर कर लीजिये.  मावा को अच्छी तरह चम्मच से मैस कर लीजिये, मावा में चीनी पाउडर और इलाइची का पाउडर डाल कर अच्छी तरह मिला दीजिये, स्टफिंग तैयार है. 
चमचम के ठंडे होने के बाद, 3-4 घंटे तक चाशनी में रहने के बाद, स्टफिंग के लिये चमचम को पानी चाशनी से बाहर निकाल लीजिये, चमचम ठंडे, मीठे और थोड़े सख्त हो गये हैं, अब एक चमचम उठाइये, और उसमें इस तरह पूरी लम्बाई में कट लगाइये कि चमचम एक ओर से जुड़ी रहे.  एक हाथ में चमचम रखिये और द्सरे हाथ में थोड़ी स्टफिंग उठाकर चमचम के कटे भाग में रखकर भरिये, और ऊपर से 5-6 पिस्ते के टुकड़े लगाकर गार्निश करिये.  सारे चमचम इसी तरह भरकर तैयार कर लीजिये.

बहुत ही अच्छे चमचम बनकर तैयार है, चमचम को आप अभी खा सकते हैं, चमचम फ्रिज में रखकर ठंडे होने के बाद और ज्यादा स्वादिष्ट लगते हैं.  चमचम को फ्रिज में रखकर 7 दिन तक खाया जा सकताहैं.
सुझाव:
  • चमचम के लिये स्टफिंग अपने पसन्द के अनुसार काजू , मलाई ,  रबड़ी, अंजीर, या खजूर का पेस्ट बनाकर ड्राई फ्रूट मिक्स करके ड्राई फ्रूट स्टफिंग तैयार कर सकते हैं.
  • मावा की स्टफिंग के लिये मावा को पहले हल्का सा भून लीजिये, या 1 मिनिट माइक्रोवेव कर लीजिये, मावा का स्वाद और सेल्फ लाइफ बढ़ जाते है.



Bengali Chum Chum recipe | Cham-Cham Recipe



Chamcham is a traditional Bengali mithai. It is prepared with freshly prepared chena. After boiling Chamcham cool it completely and stuff it with your favorite filling. Chamcham is more delicious then normal rasgullas.

Ingredients for Bengali Cham Cham

  • Milk - 1 liter (5 cup)
  • Lemon juice - 2-3 tbsp (2 lemons)
  • Sugar - 2 cup (450 grams)
  • Ararot - 1 tbsp
For stuffing:
  • Mawa - ¼ cup (60 gram)
  • Cardamoms - 3-4 (peel and make powder)
  • Powdered sugar - 2-3 tbsp (30 grams)
  • Pistachios - 7-8 (thinly sliced)
  • Kewada essence - 2-3 drops
  • Yellow color - less then 1 pinch

How to make Bengali Chum Chum

How to make chena:
Take milk in any utensil and place it on flame for boiling. When milk starts boiling turn off the gas and let it cool down (it should be 80% hot).
Add water in lemon juice. Add little amount of lemon juice at a time in warm milk. Milk will start to coagulate. Stop adding lemon juice when milk coagulates completely. Now strain the coagulated milk in any muslin cloth, (place the cloth on top of sieve and pour milk on the cloth). All water will get collected in the utensil kept beneath and chena will be collected on the top. Pour some cold water on the chena and wash it nicely. With this chena will become cool and lemon flavor will get washed.

How to boil Chamcham:
Mix 2 cup sugar and 4 cup water in a pressure cooker and place it on flame for heating.  Meanwhile make Chamcham from chena.
Divide chena in 8 equal parts, take one part and bind it nicely like a ladoo. Now give Chamcham an oval shape and place it on a plate. Like wise prepare all Chamcham balls.
Sugar-water has started boiling in pressure cooker (don’t make thread sugar syrup, just boil it so that sugar melts). Add all prepared Chamcham one by one in boiling water. Cover the pressure cooker with lid. When it whistles for once, reduce the flame and cook Chamcham for 7-8 minutes. Now turn off the gas and place the cooker in any utensil carrying cold water so that it becomes cooled quickly or place it under water tap

Open the pressure cooker and take out Chamcham in any big bowl along with sugar syrup. Stuff Chamcham when it cools down completely.
How to stuff Chamcham:
Peel cardamom and make powder. Mash mawa very finely with help of a spoon. Add powdered sugar and cardamom and really well. Stuffing is ready.
After soaking Chamcham for 3-4 hours and cooling it down, take it out from sugar syrup. Chamcham has become cold, sweet and hard. Take when Chamcham and slit it from center keeping it joint from one side. Keep Chamcham in one hand and stuffing it with other hand. Garnish with 5-6 pistachios pieces. Like wise stuff all Chamcham.
Mouth drooling Chamcham is ready. You can serve them as it is or place them in freezer and then serve they taste yummier. Store Chamcham in freezer for 7 days and enjoy eating.
Suggestion:
  • Make stuffing as per you taste like make a fine paste of cashew nuts, malai, rabdi, anjir or dates and make a dry fruits stuffing.
  • For making mawa stuffing, roast the mawa or microwave it as this increases the shelf life and taste of mawa.
Home
Copyright © Marwadi Tadka Urang-kurai